हिंदुस्थान से किसी भी देश अथवा समाज को नुकसान नहीं पहुंचा है। वर्तमान वैश्विक संघर्ष के दौर में भी पूरी दुनिया के कल्याण की कामना हिंदुस्थान करता है, ऐसा प्रतिपादन प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से किया है। सिख गुरु तेगबहादुर की 400 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली स्थित लाल किले से मोदी ने जनता को संबोधित किया।
‘गोडसे का समर्थन भी और मेहमानों को गांधी आश्रम ले जाना भी’
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Apr, 2022
शिवसेना ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जेसीबी पर चढ़कर फोटो खिंचाने और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें गांधी आश्रम ले जाए जाने को लेकर बीजेपी पर तंज किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से देश को संबोधित करने के दौरान ही दिल्ली में धार्मिक तनाव का माहौल था। जहांगीरपुरी क्षेत्र में दंगे के बाद वहां जेसीबी लगाकर, पुलिस की सुरक्षा लगाकर कई निर्माण कार्यों को तोड़ दिया गया।
एक ही समुदाय के लोगों को सबक सिखाने के लिए उस क्षेत्र में जेसीबी चलाई गई इसलिए देश में हाहाकार मच गया। इस क्षेत्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा पर हमला हुआ और इससे दंगा भड़का, यह सत्य है। परंतु अब तक हनुमान जयंती के रूप में कहीं भी, कभी भी शोभायात्रा नहीं निकली थी। वह ठीक इसी बार निकाली गई और दंगे भड़काए गए।