बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को जमानत दे दी। हालाँकि इसके साथ ही इसने अपने फ़ैसले पर तीन हफ्ते की रोक भी लगा दी। यह रोक जाँच एजेंसी एनआईए को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए दी गई है। 2018 के एल्गार परिषद मामले में एक्टिविस्ट फिलहाल नज़रबंद हैं। नवलखा ने एक विशेष एनआईए अदालत के आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। एनआईए अदालत ने इस साल अप्रैल में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।