कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई में एक दिन में दो बार नियमों में बदलाव किया गया। पहली बार जब आदेश निकाला गया तो भारी विवाद हो गया और फिर इसे वापस लेकर दोबारा नया आदेश जारी करना पड़ा। दरअसल, पहले आदेश में कहा गया था कि कोरोना से मरने वाला चाहे किसी भी धर्म का हो सभी का दाह संस्कार किया जाएगा यानी किसी को भी दफनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन इसका इतना विरोध हुआ कि कुछ ही घंटे में इसे वापस ले लिया गया और नया आदेश जारी किया गया।