महायुति में अजीबोगरीब स्थिति है। बीजेपी ने अपने सहयोगी शिंद सेना के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ खुद का कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन वह उसका समर्थन भी नहीं कर रही है। वह ऐसे उम्मीदवार का समर्थन कर रही है जो उसका गठबंधन का सहयोगी ही नहीं है। है न अजीबोगरीब स्थिति!
शिंदे सेना उम्मीदवार के ख़िलाफ़ राज ठाकरे के बेटे का समर्थन क्यों कर रही बीजेपी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Nov, 2024
महाराष्ट्र में भले ही बीजेपी, शिंद की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी गठबंधन तय होने की बात पहले से ही कहते रहे हैं, लेकिन क्या गठबंधन में अंदरुनी घमासान नहीं मचा है? जानिए, माहीम सीट पर अजीबोगरीब स्थिति क्यों।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में माहिम निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों को लेकर महायुति गठबंधन असमंजस में है। यह सीट महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना को आवंटित है। इसने अपने मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर को टिकट दिया है। लेकिन इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को उतारा गया है। अब बीजेपी ने मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को समर्थन करने की बात कही है।