बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र एमएलसी का चुनाव जीत लिया है। 11 सीटों पर हुए चुनाव में इसके सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। बीजेपी ने पाँच व शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने 2-2 उम्मीदवार खड़े किए थे और इन सभी ने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव में हार के बाद महायुति गठबंधन के सहयोगियों के लिए यह चुनाव बेहद अहम हो गया था।