लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र को लेकर तमाम तरह के चुनावी सर्वे आ रहे हैं। उनमें से कुछ में यह बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना वैसा प्रदर्शन नहीं कर पायेगी जैसा उसने पिछले चुनाव में किया था। लेकिन फिर भी बहुत से सर्वे यह दिखा रहे हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना 33 के आसपास सीटों पर जीत हासिल कर लेगी। और शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सतत रूप से राज्य के दौरे कर रहे हैं। लेकिन यदि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के परिणामों के लिए हम इतिहास के पन्ने पलटते हैं तो तसवीर कुछ अलग दिखाई देती है। 2014 के अपवाद को छोड़ दें तो यहाँ का मतदाता कभी एकतरफ़ा मतदान करता नज़र नहीं आया है।