महाराष्ट्र की सियासत में बीते 3 दिन से यही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम की शपथ लेने के लिए कैसे राजी हुए। अब यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फडणवीस को दो बार फोन कर उनसे एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के लिए कहा था। न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।