शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को घोषणा की कि 22 जनवरी को, जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा, तो वह नासिक में गोदावरी नदी तट पर महा आरती करेंगे और पंचवटी में कालाराम मंदिर जाएंगे। पौराणिक कथाओं के मुताबिक यहां पर भगवान राम का निवास बताया गया है और अपने निर्वासन के दौरान यहां रुके थे।
महाराष्ट्र में 'राम मंदिर राजनीति' का जवाब इस तरह देने जा रहे हैं उद्धव ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे से शिवसेना और ठाकरे परिवार भी जुड़ा रहा है। बाबरी मसजिद गिराए जाने के समय शिवसेना के कई कार्यकर्ता अयोध्या में थे और उन्होंने हिस्सा लिया था। लेकिन अब जब मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है तो उद्धव ठाकरे को निमंत्रण नहीं भेजा गया। उद्धव ने इस पर एतराज भी किया। अब उद्धव ने 22 जनवरी को राम मंदिर के लिए अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानिएः
