महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के नेता अनिल परब को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन किया है। अनिल परब को बुधवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। ईडी ने पिछले महीने अनिल परब के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी जमीन के सौदे में कथित रूप से गड़बड़ियों को लेकर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के चलते हुई थी।
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अनिल परब को ईडी का समन
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Jun, 2022
महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई कर चुकी हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र का सियासी माहौल बेहद गर्म रहा है और बीजेपी और महा विकास आघाडी के दल आमने-सामने रहे हैं।

ईडी ने पुणे, मुंबई और दापोली में अनिल परब के आवास सहित सात ठिकानों की तलाशी ली थी। ईडी ने हाल ही में अनिल परब के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
अनिल परब शिव सेना के बड़े नेताओं में शुमार हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नजदीकी माने जाते हैं।