पीएमओ ने एक ट्वीट के जरिए सरकारी विभागों को अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में काम करते हुए 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश से अवगत कराया है। पकौड़ा बेचने को रोज़गार बता चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 साल में दूसरी बार रोज़गार पर मुंह खोला है। सशस्त्र बलों में भी अग्निपथ योजना की घोषणा हुई है। बेरोजगारों को ‘अग्निवीर’ बनाने के अवसर का एलान हुआ है।
‘अग्निपथ’ योजना से मजबूत नहीं कमजोर होगी सेना!
- देश
- |
- |
- 15 Jun, 2022

सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की आलोचना क्यों हो रही है?
पकौड़े वाले रोज़गार की सोच से जैसे देश चौंक गया था उसी तरह अग्निपथ योजना से भी समूचा देश और सैनिक भौंचक हैं।
सवाल यह है कि क्या वास्तव में अग्निपथ रोज़गार देने के लिए है? या फिर पूरी सेना को पेंशन से दूर करने के लिए अग्निवीरों को अग्निपथ पर अग्रसर कर उनसे कुर्बानी ली जा रही है? सवाल उठने लगे हैं कि अग्निपथ योजना से सेना मजबूत होगी या कमजोर?