अग्निपथ योजना का हिंसक विरोध देश भर में जारी है। गृहमंत्री चुप हैं। प्रधानमंत्री भी चुप हैं। अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की बैठक तक बुलाने की जरूरत नहीं समझी गयी है। यह बात इसलिए चौंकाती है क्योंकि हिंसा की आग देश के 13 राज्यों में पहुंच चुकी है। इनमें बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, जम्मू, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, बंगाल शामिल हैं।