जिस बीजेपी को चुनावी रणनीति में अग्रणी माना जाता है उसका क्या गठबंधन सहयोगियों के साथ अभी सीट बँटवारा भी नहीं हो पाया है? आख़िर लोकसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली सूची में बिहार के साथ ही महाराष्ट्र के लिए एक भी उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं है? इन दोनों ही राज्यों में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बँटवारे को लेकर मनमुटाव की रिपोर्टें हैं। हालाँकि, इस बार में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन अब इसी बीच अमित शाह के मंगलवार को मुंबई के दौरे से एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
महाराष्ट्र में क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं, अमित शाह मुंबई क्यों जा रहे हैं?
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Mar, 2024
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो अपनी पहली सूची जारी की उसमें महाराष्ट्र से एक भी नाम क्यों नहीं है? क्या राज्य में एनडीए के सीट बँटवारे में उलझन है? जानिए, अमित शाह महाराष्ट्र क्यों जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीट बँटवारे को लेकर काफी जद्दोजहद है। ऐसा इसलिए भी कि अब राज्य में तीन दलों का गठबंधन है और हर दल सीट के लिए अपनी दावेदारी बढ़ाना चाहता है। समझा जा रहा है कि कई सीटों को लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगियों में मतभेद हैं और इसी वजह से सीटों का बँटवारा तय नहीं हो पाया है।