जिस बीजेपी को चुनावी रणनीति में अग्रणी माना जाता है उसका क्या गठबंधन सहयोगियों के साथ अभी सीट बँटवारा भी नहीं हो पाया है? आख़िर लोकसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली सूची में बिहार के साथ ही महाराष्ट्र के लिए एक भी उम्मीदवार का नाम क्यों नहीं है? इन दोनों ही राज्यों में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बँटवारे को लेकर मनमुटाव की रिपोर्टें हैं। हालाँकि, इस बार में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन अब इसी बीच अमित शाह के मंगलवार को मुंबई के दौरे से एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें तेज हो गई हैं।