loader

अजित का EC से दावा- 'शरद पवार एनसीपी अध्यक्ष से हटाए गए'

बागी अजित पवार खेमे ने दावा किया है कि इसने शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से 'हटा' दिया है। इसने कथित तौर पर पार्टी के ख़िलाफ़ विद्रोह से दो दिन पहले ही चुनाव आयोग को ख़त लिख चुका था। एनडीटीवी ने विद्रोही गुट के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में भी इसका उल्लेख किया है। रिपोर्ट के अनुसार बागी खेमे ने उस ख़त में दावा किया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। हालाँकि, यह साफ़ नहीं है कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कब की और कब यह फ़ैसला लिया गया। उस बैठक में कौन-कौन से नेता शामिल हुए थे। इसी ख़त में बागी खेमे ने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा किया है। 

अजित पवार का यह दावा उस पार्टी के बारे में है जिसे शरद पवार ने स्थापित किया और दो दशकों से भी अधिक समय तक नेतृत्व किया था। अब चुनाव आयोग में अजित पवार की ओर से 40 शपथपत्र भेजे गए हैं। आज अजित पवार ने अपने चाचा के मुकाबले ज्यादा विधायक जुटाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दिया है लेकिन दो तिहाई विधायकों का बहुमत अभी भी उनके पास नहीं है। एनसीपी पर दावा जताने के लिए दो-तिहाई का आँकड़ा यानी 36 विधायक उनके साथ होने चाहिए।

ताज़ा ख़बरें

एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से 29 अजित द्वारा बुलाई गई पार्टी बैठक में मौजूद थे, जबकि शरद पवार खेमे के पास 17 विधायक थे। रिपोर्ट में चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बागियों के पत्र के अनुसार उन्होंने 30 जून को अजित पवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में नामित किया था। सूत्रों के अनुसार उस दिन लगभग 40 विधायकों, सांसदों और एमएलसी ने विद्रोहियों के समर्थन में हलफनामों पर हस्ताक्षर किए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून को हस्ताक्षर किया गया ख़त आज आयोग को मिला है।

आयोग को शरद पवार के वफादार जयंत पाटिल का एक पत्र भी मिला है, जिसमें उन्हें कुछ सांसदों और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के बारे में कहा गया है।

अजित पवार ने आज एक बैठक में शक्ति प्रदर्शन कर एनसीपी के बागी गुट को संबोधित किया। इसमें अजित पवार ने अपने चाचा पर चौतरफ़ा हमला किया। उन्होंने शरद पवार की उम्र से लेकर नेतृत्व, 1978 की उनकी बगावत, 2019 में सरकार के गठन, एनसीपी के विकास तक के मामलों को लेकर घेरा। उन्होंने बार-बार शरद पवार को सम्मान देने की बात कहते हुए उनको चुभने वाले बयान दिये। 
अजित ने संकेतों में साफ़-साफ़ कह दिया कि शरद पवार को तो बहुत पहले ही पार्टी को छोड़ देना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।
इधर, शरद पवार ने कहा है कि उन्हें संख्या और यहाँ तक कि चुनाव चिह्न की परवाह नहीं है। उन्होंने समर्थकों को आश्वासन दिया कि उन्हें चुनाव चिह्न से वंचित नहीं किया जाएगा।
महाराष्ट्र से और ख़बरें

पवार ने कहा, 'आज की चर्चा यह है कि किसके कितने विधायक हैं। मैं इस पर ध्यान नहीं देता। पहले मेरे पास 68 विधायक थे। जब मैं कुछ समय के लिए बाहर गया तो 62 हमें छोड़कर चले गए, मेरे पास सिर्फ छह थे... चुनाव में, 62 में से केवल चार ही वापस आ सके। हमने नए चेहरों के साथ जीत हासिल की।'

पवार ने कहा, 'अगर कोई कहता है कि वे हमारा चुनाव चिन्ह ले लेंगे तो मैं आपको बता दूं कि पार्टी का चुनाव चिन्ह हमारे पास रहेगा, वह कहीं नहीं जाएगा। अगर पार्टी की विचारधारा कार्यकर्ताओं के साथ है, तो हमें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। ... मैंने कई प्रतीकों पर चुनाव लड़ा है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें