एनसीपी से बग़ावत कर बीजेपी का समर्थन करने वाले अजीत पवार के ताज़ा ट्वीट्स ने सस्पेंस पैदा कर दिया है। अजीत पवार ने रविवार को ट्वीट कर कहा है ‘मैं एनसीपी में हूँ और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा और शरद पवार हमारे नेता हैं।’ अजीत पवार ने कहा है कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले 5 साल के लिए स्थिर सरकार देगा और यह सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करेगी। पवार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है और सब ठीक है। हालाँकि थोड़ा धैर्य रखने की ज़रूरत है। आप सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया।’
अजीत पवार बोले- हमेशा एनसीपी में रहूंगा, शरद पवार ने कहा- भ्रम न फैलाएं
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Nov, 2019
एनसीपी से बग़ावत कर बीजेपी का समर्थन करने वाले अजीत पवार के ताज़ा ट्वीट्स ने सस्पेंस पैदा कर दिया है।
