शिवसेना थोड़ी देर में मातोश्री में अपने विधायक दल का नेता चुनेगी और सम्भवतः आदित्य ठाकरे के नाम पर ही मुहर लगेगी। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से अपने विधायक दल का नेता चुन लिया था। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अजित पवार को नेता चुना है।