मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया द्वारा एयरपोर्ट लोडर के लिए भर्ती अभियान के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार क़रीब दो हज़ार पदों के लिए 25,000 से अधिक आवेदक पहुंचे और एयर इंडिया के कर्मचारियों को भारी भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गुजरात के बाद महाराष्ट्र: नौकरी के लिए भीड़ इतनी कि अफरा-तफरी जैसा माहौल
- महाराष्ट्र
- |
- 17 Jul, 2024
मुंबई में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जानिए, अफरा-तफरी का माहौल कैसे हो गया।

यह घटना मंगलवार को हुई और अब सोशल मीडिया पर उस भीड़ का वीडियो सामने आया है। इसमें युवाओं की भारी भीड़ दिखती है। कार्यालय के बाहर उमड़ी भीड़ स्थिति की नियंत्रण से बाहर होती हुई भी दिखी।