महाराष्ट्र की राजनीति में हर पल बदल रही तसवीर के बीच सोमवार शाम को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई के हयात होटल में विधायकों की परेड कराई। तीनों दलों की ओर से दावा किया गया कि इस दौरान 162 से ज़्यादा विधायक मौजूद रहे। शक्ति प्रदर्शन में तीनों पार्टियों के विधायकों को शपथ दिलाई गई। विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम लेकर शपथ दिलाई गई कि किसी भी दल का विधायक बीजेपी का समर्थन नहीं करेगा और सभी विधायक अपनी पार्टी का आदेश मानेंगे।
महाराष्ट्र: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने किया शक्ति प्रदर्शन, विधायकों को दिलाई शपथ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Nov, 2019
महाराष्ट्र की राजनीति में हर पल बदल रही तसवीर के बीच शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई के हयात होटल में विधायकों की परेड कराई है।

इससे पहले शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने 162 विधायकों को हयात होटल में मीडिया के सामने लाएंगे। राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी कहा था कि वह आएं और इन विधायकों को देख लें।