मध्य प्रदेश में एक सहायक आबकारी आयुक्त 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का आसामी निकला। लोकायुक्त ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में मिली अकूत काली कमाई देखकर छापामार दस्ते वाले हैरान रह गये। भोपाल से लगे रायसेन जिले में किले के सामने इस भ्रष्ट अफ़सर का महलनुमा फ़ॉर्म हाउस भी मिला।