इतनी नफ़रत! पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हाथ-पैर और पसलियाँ तोड़ डालीं। फिर ट्रैक्टर से बांधा। क़रीब आधा किलोमीटर घसीटा। यही नहीं, ट्रैक्टर से उन्हें बार-बार रौंदा। मौत होने तक। एक नहीं, तीन को मौत के घाट उतारा। और आरोपी? आरोपी तो ख़ुद ट्रैक्टर चलाकर थाने पहुँच गया घटना की जानकारी देने के लिए।