गुना जिले में शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या के मामले में आईजी ग्वालियर की छुट्टी कर दी गई है। मृतक पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि एवं सरकारी नौकरी देने का एलान किया है।
गुना घटनाः शिवराज ने की आईजी की छुट्टी; एक शिकारी ढेर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही मृत पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने का एलान किया गया है।
बता दें, गुना जिले के आरोन में शिकार की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस गश्ती दल पर बदमाश शिकारियों ने हमला बोल दिया था।
मोटर साइकिलों पर सवार सात-आठ की संख्या में शामिल बदमाश शिकारियों द्वारा की गई गोली-बारी में आरोन थाना के एक सब इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही की मौत हो गई है। जबकि वाहन चालक जख्मी हो गया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।