loader

बीजेपी नेता के पुत्र की दबंगई, दो घरों पर ताबतोड़ फायरिंग

मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं के ‘निरंकुश’ पुत्र एवं नाते-रिश्तेदारों की दबंगई और दहशतर्गी फैलाने की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केन्द्रीय मंत्री और हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव हेतु चुनाव प्रबंध समिति के मुखिया नियुक्त किए गए नरेंद्र सिंह तोमर के निर्वाचन क्षेत्र मुरैना से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। महिला भाजपा पार्षद के पुत्र ने अपने साथियों के साथ दो घरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम मुरैना के गणेशपुरा के अंतोबाई गली में बुधवार देर रात को हुआ। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। फुटेज खंगाले गए तो सामने आया आशीष हर्षाना नामक युवक अपने चार साथियों के साथ दो बाइकों से एक घर पर पहुंचा। तमंचे निकाले और ताबड़तोड़ गोलियां दागीं।

ताज़ा ख़बरें

घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से गली में दहशत फैल गई। वह घर भी कुछ भी नहीं समझ पाया जिस पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। घर के लोग यही जानने का प्रयास करते रहे आखिर माज़रा क्या है? सभी ने यहां-वहां छिपकर अपनी जान बचाई। ताबड़तोड़ फायरिंग से घर का मुख्य द्वार, खिड़कियाँ एवं दीवारें छलनी हो गए।

आरोपी गली में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद स्टेशन रोड के दूसरे घर में पहुंचे और वहां भी जमकर फायरिंग की। दूसरे घर के लोगों ने भी घर में यहां-वहां छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपी आशीष की मां मंडले हर्षाना मुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 33 से भाजपा के टिकट पर पार्षद हैं। आशीष की चाची गीता हर्षाना मुरैना जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं और मुरैना बीजेपी की प्रभावी नेता हैं।

पुलिस ने देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। आरोपियों की तलाश भी उसने आरंभ कर दी थी। वीडियो फुटेज सामने आने के बाद ‘मामला कुछ बदल’ गया है। चूंकि दहशत फैलाने वाला बीजेपी के बड़े नेताओं का रिश्तेदार निकला है, लिहाजा फिलहाल उस तेजी से कार्रवाई और एक्शन होता नज़र नहीं आने के आरोप विरोधी लगा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

विरोधी दलों का आरोप है कि पूरा परिवार केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी है। दावा किया जा रहा है कि परिवार की राजनीति चमकने में तोमर का आशीर्वाद और हाथ रहा है। उधर भाजपा के नेता इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं कि आरोपी को तोमर का प्रश्रय प्राप्त है। नेताओं का कहना है, ‘कानून अपना काम करेगा। आरोप सिद्ध होने पर सख्त एक्शन आरोपियों पर होगा।’

वीडियो फुटेज में आशीष हर्षाना और उसके साथियों द्वारा घटनाक्रम किए जाने की बाद स्पष्ट हुआ है कि जिन दोनों घरों पर फायरिंग की गई है उनमें वे लड़का और लड़की रहते हैं, जिनके बीच प्रेम प्रसंग है। दोनों का प्रेम प्रसंग आशीष को मंजूर नहीं रहा है।

ख़बरों के अनुसार आशीष पहले कई बार दोनों (लड़का और लड़की) को प्रेम प्रसंग से ‘बाज आने’ और यह सब (प्यार बंद) करने को लेकर घुड़कियां देता रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि न मानने पर अपना रौब दिखाने के लिए आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुधवार रात को पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। इस घटनाक्रम से मुरैना भाजपा का सिरदर्द बढ़ता नज़र आया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें