सोशल मीडिया और टीवी जगत में छायी रहने वाली छोटे परदे की ग्लमेर्स स्टार श्वेता तिवारी बुरी तरह ‘फंस’ गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने श्वेता से जुड़ा मामला जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है। उधर हिन्दू धर्म के पैरोकार संगठन श्वेता के ख़िलाफ़ सड़क पर आ गए हैं।
अंडर गारमेंट पर श्वेता तिवारी की टिप्पणी से क्यों भड़के हिंदू संगठन?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Jan, 2022

टीवी स्टार श्वेता तिवारी का हिंदू संगठन क्यों विरोध कर रहे हैं? श्वेता ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि राज्य सरकार ने जांच पुलिस को सौंपी है?
श्वेता तिवारी ‘फैशन’ नामक वेब सीरीज़ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस वेब सीरीज़ में वह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। वेब सीरीज़ के प्रमोशन के लिए निर्माण टीम के साथ 26 जनवरी को श्वेता भोपाल पहुंचीं। दरअसल, वेब सीरीज़ को भोपाल सहित सूबे के कुछ प्रमुख शहरों एवं लोकेशनों पर फ़िल्माये जाने की तैयारियाँ हैं।
भोपाल के पॉश होटल जहांनुमा पैलेस में वेब सीरीज़ के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान श्वेता ने अंडर गारमेंट को भगवान से जोड़ते हुए एक ऐसी टिप्पणी कर दी कि बवाल मच गया है। श्वेता की टिप्पणी से जुड़ा 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।