सोशल मीडिया और टीवी जगत में छायी रहने वाली छोटे परदे की ग्लमेर्स स्टार श्वेता तिवारी बुरी तरह ‘फंस’ गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने श्वेता से जुड़ा मामला जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है। उधर हिन्दू धर्म के पैरोकार संगठन श्वेता के ख़िलाफ़ सड़क पर आ गए हैं।