देश भर में नवरात्र की धूम है। मध्य प्रदेश भी इस रंग में सराबोर है। कोविड की वजह से बीते दो साल भक्त सहमे रहे। इस बार देवी आराधना के साथ पूरे राज्य में गरबा के पंडाल सजे हुए हैं। पंडालों में मुस्लिमों को प्रवेश नहीं देने का ‘सरकार’ का ‘एलान’ हिन्दू धर्मावलंबियों के लिये ‘परेशानी’ का सबब बन गया है।