loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
51
एनडीए
29
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
221
एमवीए
55
अन्य
12

चुनाव में दिग्गज

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

आगे

एमपी सीएम के गृह नगर के आश्रम में 19 बच्चियों का यौन शोषण, आचार्य गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में सनसनीखेज ‘मिनी निठारी’ कांड सामने आया है। उज्जैन के दंडी आश्रम के आचार्य को डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों से यौन शोषण के घिनौने आरोप में एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का एक अन्य आरोपी- आश्रम का सेवादार फरार है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार उज्जैन के महाकाल थाने में मंगलवार देर रात 12.30 बजे एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के अनुसार शहर के बड़नगर रोड स्थित 30 साल पुराने दंडी आश्रम के आचार्य और सेवादारों ने इस पूरे घृणित घटनाक्रम को अंजाम दिया है। सूत्रों ने बताया कि 30 साल पुराने इस आश्रम में शुरुआत में तीन किशोरों के साथ ग़लत काम होने की जानकारी सामने आयी थी। अभिभावकों ने मंगलवार शाम को बैठक की। इस बैठक में पीड़ित किशोरों की संख्या तीन से बढ़कर 19 हो गई।

ताज़ा ख़बरें

सामने आया है कि आश्रम का वही आचार्य राहुल शर्मा आरोपी निकला है जो करीब 7 महीने पहले 12 साल की एक रेप पीड़ित की मदद के दावे के साथ पुलिस के समक्ष पहुंचा था।

उज्जैन में 7 महीने पहले हुआ वह मामला देश भर के मीडिया की सुर्खी बना था। बदहवासी और आधे-अधूरे कपड़ों में कमर के नीचे, शरीर का हिस्सा खून से लथपथ हालातों में लिए सड़कों पर घंटों टहलती रही थी। राहुल ने दावा किया था उसने पीड़िता को खाना खिलाकर महाकाल थाने में सूचना दे दी थी। अपने अंगवस्त्र भी दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन सुस्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया था।

मंगलवार की एफ़आईआर के बाद आश्रम संचालक गजानंद सरस्वती ने मीडिया को बताया कि चैत्र की नवरात्र के समय कुछ अभिभावकों ने सेवादार अजय ठाकुर की शिकायत की थी। उसे बाहर निकाल दिया था। शिकायत करने वाले बच्चे एक के बाद एक सामने आने लगे। इसके बाद अभिभावकों ने व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर 30 अप्रैल को सभी से आश्रम आने को कहा।

मंगलवार यानी 30 अप्रैल को हुई बैठक में 20 से अधिक बच्चों के अभिभावक आए थे। सभी ने सेवादार अजय की शिकायत अपने अभिभावकों से की थी। उनका ग़ुस्सा भी अजय ठाकुर पर ही था।
मामला खुलते ही आश्रम के बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आ गया। पता चला है कि एक बच्चे ने रोते हुए आचार्य राहुल शर्मा का नाम लिया। इसके बाद मौजूदा अभिभावकों ने हंगामा कर दिया।

आश्रम में मध्य प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों के भी बच्चे रहते हैं। इनमें राजगढ़, मंदसौर और देवास जिले के किशोरों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिन से अजय ठाकुर और राहुल शर्मा उनका यौन शोषण कर रहे थे। दोनों उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे।

उज्जैन जिले के एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने मीडिया से चर्चा में कहा है, ‘केस दर्ज कर लिया गया है। आचार्य की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि उनका सहयोगी अजय ठाकुर फरार है।’ पुलिस का मानना है, ‘पूरा मामला बेहद गंभीर है। शिकायतों की जांच के साथ ही पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना की गई हैं। गिरफ्तार मुख्य आरोपी से पूछताछ भी चल रही है।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

आचार्य की चर्चित ‘कहानी’

उज्जैन में 7 महीने पहले रेप पीड़ित लड़की की कथित रूप से मदद का दावा करने वाले दंडी आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा ने तब बताया था, ‘सुबह के क़रीब 9.30 बजे थे। मैं बाइक से आश्रम से बाहर की ओर निकला ही था। सामने से एक लड़की आती दिखी। वह लड़खड़ाती हुई चल रही थी। बहुत थकी हुई दिखाई दे रही थी। आंखों पर सूजन थी। पैरों में खून के निशान थे। वह बहुत डरी और सहमी लग रही थी। पहले तो मैंने अपना अंग वस्त्र निकालकर उसे ओढ़ाया। आश्रम के गेट पर बैठाया। पूछताछ की। वह इतनी घबराई हुई थी कि कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। पूरे मामले को पुलिस में दे दिया था।’

भोपाल के स्कूल हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से रेप

उज्जैन के अलावा भोपाल में भी एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से रेप के मामले का खुलासा हुआ है। भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ रही बच्ची को 15 दिन पहले हॉस्टल में दाखिल किया गया।

ख़ास ख़बरें

बच्ची ने खुलासा किया है कि उसके दाल-चावल में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद एक डाढ़ी वाले मोटे अंकल ने गलत काम किया। लड़की का दावा है कि जब अंकल गलत काम कर रहे थे तो वह बेसुध थी। बीच में उसे होश आया तो पाया कि अन्य दो अंकल भी खड़े हैं। एक अंकल कह रहे हैं, ‘मोदी साहब बच्ची को होश आ गया है।’ होश में आने पर उसकी आंखों पर हाथ रख दिया गया था, ऐसा बच्ची ने बताया है।

बच्ची के पिता व्यावसायी हैं और मां गृहिणी। रविवार को जब बच्ची की माँ हॉस्टल से उसे घुमाने ले गई थी, तब वह रोने लगी थी। इसके पहले फोन पर कॉल करने के दौरान लड़की ने उसे ब्लीडिंग होने की जानकारी मां को दी थी तो पूछने पर वार्डन ने फोन काट दिया था।

इस मामले में सोमवार को बच्ची को लेकर मां हॉस्टिपल पहुंची तो जांच में बच्ची के प्रायवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग की जानकारी सामने आयी। मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें