मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में सनसनीखेज ‘मिनी निठारी’ कांड सामने आया है। उज्जैन के दंडी आश्रम के आचार्य को डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों से यौन शोषण के घिनौने आरोप में एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का एक अन्य आरोपी- आश्रम का सेवादार फरार है।