पहले आवेदन, फिर निवेदन और उसके बाद दे दनदान… इस डायलॉग के साथ इंदौर नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले के अफसर की बीजेपी विधायक द्वारा सरेआम बल्ले से पिटाई के दृश्यों को शायद ही कोई भूला होगा! देशवासी भले ही ना भूल पायें हों, लेकिन जमकर पिटने वाला निगम का अफसर कोर्ट में ‘स्मरण’ नहीं कर पाया कि-‘पिटाई किसने की थी!’