मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भोपाल के हमीदिया में अग्निकांड से नवजातों की मौत पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य की शिवराज सरकार अब बच्चों की मौतों का आंकड़ा छिपाने का लेकर कठघरे में है। बीजेपी की फायर ब्रांड लीडर उमा भारती ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजधर्म का पालन करने की सलाह देते हुए विवाद को हवा दे दी है।