राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और कट्टर हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर रहने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन्स को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह ने भोपाल में शो करने का न्यौता दिया है। दिग्विजय सिंह ने न्यौता देते हुए कहा है, ‘सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी शो का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।’
दिग्विजय बोले- कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी भोपाल में आकर शो करें
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Dec, 2021

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फ़ारूक़ी आरएसएस और कट्टरवादी हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। अब दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल आने का न्यौता दिया है।
बता दें, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फ़ारूक़ी लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। दोनों ही कॉमेडियन आरएसएस और कट्टरवादी हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं।
भाजपा शासित और इसके समर्थन वाली सरकार के सूबों में इनके कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। कई जगह दोनों कॉमेडियन और उनके शो अधिकारिक तौर पर बैन हैं, तो कुछ जगहों पर अघोषित रोक है।