जेएनयू हिंसा मामले में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हमले कर रही बीजेपी और कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘छपाक’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप क्या लगा रही हैं, दोनों पार्टियाँ आपस में भिड़ गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने फ़िल्म को टैक्स फ़्री किया तो बीजेपी ने उसे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की विचारधारा वाला बता दिया। बता दें कि फ़िल्म शुक्रवार से रीलिज हो रही है। एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं और लड़कियों की दर्दभरी ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म को लेकर कमलनाथ सरकार और अपोजिशन में बैठी बीजेपी एक-दूसरे पर ‘अटैक’ कर रहे हैं।