मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर कविता चोरी करने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री ने उसे साधना सिंह की ‘कविता’ बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। कविता चुराने और यह उसकी अपनी होने की दावा करने वाली भूमिका बिरथरे ने सीधे सीएम से सवाल करते हुए कहा है, ‘भाँजी हूँ आपकी, मेरी कविता चुराकर आपको क्या मिलेगा?’