मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर कविता चोरी करने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री ने उसे साधना सिंह की ‘कविता’ बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। कविता चुराने और यह उसकी अपनी होने की दावा करने वाली भूमिका बिरथरे ने सीधे सीएम से सवाल करते हुए कहा है, ‘भाँजी हूँ आपकी, मेरी कविता चुराकर आपको क्या मिलेगा?’
सीएम शिवराज और उनकी पत्नी से जुड़ा पूरा मामला बेहद दिलचस्प है। सीएम ने 22 नवंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी।
मेरी धर्मपत्नी ने स्व. बाबू जी के पुण्य स्मरण और जीवटता को कुछ पंक्तियों में पिरोया है-
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2020
जिसके कंधे पर बैठकर घूमा करती थी, उसे कंधा देकर आयी हूँ।
उसके माथे को चूमकर, ज़िंदगी की नसीहतें लेकर आयी हूँ।
इस पोस्ट में सीएम ने कहा था, ‘मेरी धर्मपत्नी ने स्वर्गीय बाबूजी (साधना सिंह के पिता घनश्याम दास मसानी) के पुण्य स्मरण और जीवटता को कुछ पंक्तियों में पिरोया है: - इस संक्षिप्त भूमिका के बाद सीएम ने पूरी कविता पोस्ट कर दी थी।
भूमिका ने दावा किया है, ‘जिस कविता को साधना सिंह का बताया गया है, वह उसकी (भूमिका की) अपनी है। इस कविता को अपने डैडी की याद में उसने 21 नवंबर को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।’
भूमिका का आरोप है कि साधना सिंह ने इस कविता को कट-पेस्ट भर किया है। कविता को अपने नाम से कट-पेस्ट करने के पहले ‘डैडी’ शब्द को ‘बाबूजी’ करने की जहमत भर की गई है। मुख्यमंत्री जी ने कविता को शेयर करते हुए साधना सिंह की लिखी कविता बता दिया है।’
The poem is written by me... not by ur beloved wife 🙏🏻🙏🏻@aajtak @ChouhanShivraj @Republic_Bharat @smritiirani @ndtv @INCIndia @narendramodi @manishbpl1 @KKMishraINC @OfficeOfKNath #copyright https://t.co/yvfHxb238B
— Bhumika (@bhumikabirthare) December 1, 2020
भूमिका का यह भी है दावा
भूमिका ने लिखा है, ‘वह अपने पिता को डैडी कहा करती थीं। सोशल मीडिया पर इसे कुछ लोग बाबूजी, बाऊजी और पापा सरीखे के शब्दों से शेयर कर रहे हैं।’ भूमिका यहीं नहीं रुकीं शब्दों में हेरफेर पर तीखा ऐतराज़ जताते हुए उन्होंने यह भी कहा है, ‘कविता के शब्द बेहद व्यक्तिगत हैं। इससे उनकी भावनाएँ जुड़ी हुई हैं। इसे तोड़-मरोड़कर कविता के साथ अन्याय न करें।’
Kindly give the credit to me sir @ChouhanShivraj . The poem is written by me .And its title is “Daddy “
— Bhumika (@bhumikabirthare) December 1, 2020
..not baauji 😏Don’t do injustice to my feelings for my father 😞@PMOIndia @OfficeOfKNath @CMMadhyaPradesh @narendramodi @aajtak @DainikBhaskar @AmitShah https://t.co/RH00Akxdxw
सीएम की सफ़ाई नहीं आई
भूमिका के दावे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया या सफ़ाई अभी तक सामने नहीं आयी है। मुख्यमंत्री या सरकार से जुड़े मामलों में बयानबाज़ी करने वाले बीजेपी संगठन और सरकार में बैठे लोग भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए सामने नहीं आये हैं।
कांग्रेस ने ली सीएम-साधना की चुटकी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री को जमकर आड़े हाथों लिया है। यादव ने कहा है, ‘नाम बदलने में बीजेपी माहिर है, यह बात एक बार फिर उजागर हो गई है। पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे। और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी के नाम लिखी कविता बताने लगे हैं।’
यादव ने ट्वीट के आख़िर में कहा है, ‘वाह शिवराज जी वाह। शर्मराज!’
अरुण यादव के अलावा भी कांग्रेस के कई नेताओं ने सीएम और उनकी पत्नी को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।
भाजपा नाम बदलने में माहिर है यह बात एक बार फिर उजागर हो गई,
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) November 30, 2020
पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी की लिखी हुई कविता बताने लगे है ।
वाह शिवराज जी वाह ।#शर्मराज pic.twitter.com/iTB0aEnTIc
18 नवंबर को हो गया था सीएम के ससुर का निधन
मुख्यमंत्री चौहान के ससुर घनश्यामदास मसानी का निधन 18 नवंबर को हो गया था। वह 88 साल के थे। बीमारी के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उस समय सीएम अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। ख़बर मिलते ही शिवराज अपनी यात्रा बीच में छोड़कर लौट आए थे।
अपनी राय बतायें