बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और शिवराज सरकार के पुराने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। दरअसल, यह मामला खरगोन पुलिस से जुड़ा है। बुधवार पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
मप्र: आतिशबाज़ी कर रहे राम मंदिर समर्थकों को रोकने पर पुलिस पर कार्रवाई क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 7 Aug, 2020

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और शिवराज सरकार के पुराने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है।
इस दिन खरगोन में भी कुछ राम मंदिर समर्थक उत्साही युवकों ने आतिशबाज़ी का प्रयास किया था। सर्राफा बाजार में खुशियां मना रहे इन युवकों को स्थानीय पुलिस ने ना केवल आतिशबाजी करने से रोका, बल्कि कुछ की पिटाई भी कर दी। चार युवकों को पुलिस वाले अपने वाहन में लादकर थाने ले गये थे।