मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 40 सीबीएससी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल से शुक्रवार को हड़कंप मचा गया। बम और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने दोपहर बाद तक स्कूलों में छानबीन करते हुए पसीना बहाया, लेकिन धमकी अफवाह निकली। स्कूलों में जांच में पुलिस को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
भोपाल में 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 May, 2022

भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल कहां से आया? जानिए, धमकी के बाद कैसे रहे स्कूलों में हालात और अधिकारियों को क्या पता चला।
राजधानी के 40 सीबीसीएस स्कूलों को अलग-अलग मेल पहुंचे थे। इन मेल में स्कूल को दो पॉवरफुल बमों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। सीबीएससी टर्म टू की 10वीं की फाइनल की परीक्षाएं चल रही हैं। हरेक स्कूल में मेल की भाषावली एक सी थी। मेल को देखने के बाद स्कूल प्रबंधन सकते में आ गए।