संत भय्यू महाराज (उदय सिंह देशमुख) के आत्महत्या मामले का रहस्य एक बार फिर गहरा गया है। एक वकील से पांच करोड़ रुपये की फ़िरौती माँगने के आरोप में इंदौर पुलिस ने महाराज के बेहद पुराने और क़रीबी ड्राइवर कैलाश पाटिल उर्फ भाऊ को बुधवार को गिरफ़्तार किया है। भाऊ ने फ़िरौती मामले से इतर पुलिस की पूछताछ में भय्यू महाराज सुसाइड केस से जुड़े कई ऐसे राज का पर्दाफ़ाश किया है जिसने प्रदेश की पुलिस को भी केस की और गहराई से जाँच करने को मजबूर कर दिया है।