बिहार में आख़िरकार महागठबंधन ने सीटों का बँटवारा कर लिया है। महागठबंधन में आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें दी गईं हैं। आरएलएसपी के खाते में 5, हम (सेक्युलर) और वीआईपी के खाते में 3-3 सीटें आयी हैं। आरजेडी के कोटे से लेफ़्ट को एक सीट दी गयी है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शुक्रवार को इसका आधिकारिक तौर पर एलान किया। हालाँकि प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक भी बड़े नेता शामिल नहीं हुए। सीटों के बँटवारे को लेकर आपसी दलों में आपसी खींचतान थी और आख़िर समय तक तो यह आशंका जताई जा रही थी कि महागठबंधन कहीं खटाई में न पड़ जाए।