क्या मालेगाँव बम विस्फोट कांड की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार कर भारतीय जनता पार्टी भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार को हिन्दू आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में थी? लेकिन क्या उसका यह दाँव उल्टा पड़ गया और वह खुद सफ़ाई देती फिर रही है। दरअसल, हेमंत करकरे पर बयान देकर प्रज्ञा सिंह ने बीजेपी की पूरी योजना पर पानी फेर दिया। उनकी उपयोगिता तो ख़त्म हो ही गई, बीजेपी भी बुरी तरह घिर गई।