loader

पार्टी नेताओं से बोले राहुल, मोदी के तानाशाही चेहरे को बेनक़ाब करो

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राहुल गाँधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के ख़िलाफ़ और आक्रामक होते जा रहे हैं। साथ ही राहुल, कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक होने और सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने की हिदायत दे रहे हैं। 

शनिवार को हुई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की अहम बैठक में राहुल ने पार्टी नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के तानाशाही चेहरे को जोर-शोर से बेनक़ाब करने की हिदायत दी है। इससे पहले गुरुवार को हुई बैठक में राहुल ने कांग्रेस महासचिव और राज्यों के स्वतंत्र प्रभारियों की बैठक में पार्टी नेताओं को फ़्रंट फ़ुट पर खेलने की हिदायत दी थी। 

'लोगों को बताएँ जनविरोधी नीतियाँ'

राहुल ने बैठक में पार्टी नेताओं से कहा कि वे मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी और जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ जनता के बीच एक सघन अभियान चलाएँ। इसके अलावा देश में बड़े पैमाने पर फ़ैली बेरोज़गारी, किसानों के असंतोष, संवैधानिक संस्थाओं पर हमले और जाँच एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के मोदी सरकार के हथकंडों को अभियान चलाकर बेनक़ाब भी करें। बैठक में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और संगठन के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि मोदी तानाशाही रवैये से सरकार चला रहे हैं। उनके इस तानाशाही रवैये को बेनक़ाब करने के लिए सभी पार्टी नेताओं को जनता के बीच जाकर काम करना होगा।

न्यूनतम आमदनी योजना पर ख़ास जोर

राहुल ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को हिदायत दी है कि वे न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना को कांग्रेस के बड़े विचार के रूप में जनता के सामने पेश करें। सभी नेता अपने-अपने स्तर से प्रदेश की जनता को यह बताएँ और भरोसा भी दिलाएँ कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हर व्यक्ति को उसके ख़ाते में एक न्यूनतम आमदनी मिलेगी। 

'सहयोगी दलों को जोड़ें नेता'

राहुल ने कहा कि सभी पार्टी नेता अपने-अपने राज्यों से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पार्टी आलाकमान को सुझाएँ जिन्हें पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर सके। इसके अलावा राज्यों में कांग्रेस के सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल बैठाया जाए। जिन राज्यों में गठबंधन में दिक्कतें आ रही हैं उन दिक्क़तों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में भी तेज़ी लाई जाए।
Rahul Gandhi ask Congress leaders to focus on Modi govt anti people policies - Satya Hindi
प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दलों के नेताओं की बैठक लेते राहुल गाँधी।

सोशल मीडिया की ताक़त पहचानें

राहुल ने सोशल मीडिया की ताक़त पहचानने पर भी जोर दिया। उन्होंने पार्टी नेताओं को शक्ति ऐप से जुड़कर पार्टी की विचारधारा, नीति और  कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने के लिए कहा है। सभी को सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा सक्रिय रहने की हिदायत दी है।

ग़ौरतलब है कि पिछले साल राहुल ने सोशल मीडिया में पार्टी की पैठ बनाने के लिए डाटा एनालिसिस विभाग का गठन किया था। इस विभाग ने कांग्रेस के लिए शक्ति समेत कई ऐप बनाए हैं। पार्टी इन ऐप से कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जनता के बीच पहुँचा रही है।
राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि सभी अध्यक्ष और विधायक दल के नेता ज़्यादा से ज़्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शक्ति ऐप से जोड़कर सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियाँ बढ़ाएँ।

ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे राहुल 

राहुल गाँधी क़रीब 2 हफ़्ते से पार्टी से जुड़े अलग-अलग संगठनों की एक के बाद एक बैठक ले रहे हैं। खासकर प्रियंका गाँधी वाड्रा को महासचिव बनाने के बाद इन बैठकों में तेज़ी आई है। पहले राहुल ने अपने आवास पर सभी राज्यों के प्रभारियों और वहाँ के सचिवों को बुलाकर राज्यों के हालात पर चर्चा की थी। उसके बाद सभी की सामूहिक बैठक ली थी और शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बैठक के बाद अब जल्द ही पार्टी के सभी 64 सचिवों की बैठक होने वाली है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज़ करने के लिए राहुल गाँधी जल्द ही पार्टी के फ़्रंटल संगठनों यानी युवक कांग्रेस, एनएनसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल और मजदूर कांग्रेस के साथ भी बैठक करने वाले हैं।

चुनावी तैयारियाँ तेज़ करने की कोशिश

एक के बाद एक हो रही इन बैठकों के जरिए राहुल गाँधी पूरी पार्टी को चुनावी तैयारियों से मजबूती से जोड़ देना चाहते हैं, इसीलिए पार्टी के अलग-अलग संगठनों के नेताओं से बात करके इस बात पर जोर दे रहे हैं कि चुनाव अभियान में तेज़ी लाई जाए ताकि बीजेपी का मजबूती से मुक़ाबला किया सके।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
यूसुफ़ अंसारी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

चुनाव 2019 से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें