प्रयागराज के मनैय्या घाट से प्रियंका गाँधी ने कांग्रेस की नाव गंगा में उतार दी है। उत्तर प्रदेश में पहली बार गंगा किनारे सैकड़ों गाँवों में बसे लोगों से इस पतित पावनी नदी में सफर करते हुए कोई राजनेता उनके सुख-दुख सुनेगा और अपनी कहेगा। गंगा में अपनी नाव उतारने से पहले प्रियंका ने संगम तट पर लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन भी किए। मोदी की ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम पर मुस्कारते हुए कहा कि अमीरों के चौकीदार होते हैं, किसानों का कोई चौकीदार नहीं होता।