गंगा के रास्ते प्रयाग से काशी तक पहुँचने और रायबरेली, अमेठी से चलकर फ़ैज़ाबाद में जनता से संवाद स्थापित करने के बाद अब प्रियंका गाँधी बुंदेलखंड की डगर नापेंगी। प्रियंका 3 अप्रैल से बुंदेलखंड का अपना दौरा शुरू करेंगी। कांग्रेस महासचिव 3 अप्रैल को जालौन, 4 को महोबा, हमीरपुर और 5 अप्रैल को बांदा-चित्रकूट में रहेंगी।