अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले राज्य के मुख्यमंत्री के काफ़िले से 1.80 करोड़ रुपये ज़ब्त किये जाने का मामला सामने आया है। इस पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि काफ़िले में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अलावा उप-मुख्यमंत्री चाउना माइन और और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तापेर गाव के नेतृत्व में यह काफ़िला जा रहा था। कांग्रेस ने कहा कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की और ये रुपये मंगलवार रात 12 बजे बरामद किए गए। इस बीच सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार से 500 रुपयों के नोटों के बंडल भरे हैं।