गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले राज्य के मुख्यमंत्री के काफ़िले से 1.80 करोड़ रुपये ज़ब्त किये जाने का मामला सामने आया है। इस पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि काफ़िले में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अलावा उप-मुख्यमंत्री चाउना माइन और और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तापेर गाव के नेतृत्व में यह काफ़िला जा रहा था। कांग्रेस ने कहा कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की और ये रुपये मंगलवार रात 12 बजे बरामद किए गए। इस बीच सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार से 500 रुपयों के नोटों के बंडल भरे हैं।
Part of the video - Rs. 2 crore confiscated from Tapir Gao's personal car in Siang guest house at Pasighat. Same place where the CM convoy was raided. Tapir Gao is BJP President, Arunachal & is fighting the LS election
— Rachit Seth (@rachitseth) April 3, 2019
Complaint by @IYC
PM Modi holding a rally in Pasighat today pic.twitter.com/PbXk0iQrDe
Arunachal Pradesh CM Pema Khandu on Congress allegations: It's absolutely wrong. ‘Cash for Vote’ is rather practiced by Congress party. Investigation under Election Commission will reveal all the details. We have got the info that it has been recovered from a BJP candidate's car. pic.twitter.com/VOcxxseP3d
— ANI (@ANI) April 3, 2019
सुरजेवाला ने पैसे बरामद किये जाने वाला वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार कुछ गाड़ियों में नोटों की गड्डी ले जायी जा रही थी जो पासीघाट में ही सियांग गेस्ट हाउस में खड़ी थी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की शिकायत पर पाँच गाड़ियों की तलाशी ली गयी। न्यूज़ वेबसाइट 'नेशनल हेरल्ड' ने पासीघाट के डीसी और एसपी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि नकदी की बरामदगी के बारे में पासीघाट में चुनाव के लिए लगाये गये आयकर विभाग के अधिकारी प्रिया रंजन को सूचना दी गयी।
सुरजेवाला ने इस मामले में कई सवाल भी पूछे। उन्होंने सवाल पूछे कि क्या मुख्यमंत्री पेमा खांडू, चाउना माइन और तापेर गाव पर मुक़दमा दर्ज नहीं होना चाहिए? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जवाब दें कि क्या कालाधन से वोट लेकर, कालाधन से लोगों को बुलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के काफ़िले का प्रयोग करेंगे, 180 लाख कालाधन है या सफेद, बीजेपी के किस खाते से इतनी राशि निकाली गई?
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें