लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के साथ ही 300 से ज़्यादा सीटों पर मतदान पूरा हो गया। अब तसवीर साफ़ होने लगी है कि इस चुनाव में कौन आगे है। देखिये आशुतोष का विश्लेषण।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।