बिहार में शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिष्ठा तो बचती नज़र आ रही है लेकिन क्रिकेट के धुरंधर कीर्ति आज़ाद की चुनौती बढ़ गयी है। महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पटना साहिब सीट कांग्रेस को सौंप दी है। शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा का पिछला चुनाव पटना साहिब सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से अनबन के बाद वह बीजेपी से अलग हो चुके हैं और कांग्रेस में शामिल होने की उनकी पूरी तैयारी है। लेकिन इस सीट पर अनिश्चय के कारण घोषणा रुकी हुई है। शत्रुघ्न के 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है।

पटना साहिब सीट कांग्रेस के कोटे में है और शत्रुघ्न सिन्हा यहाँ से उसके टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन कीर्ति आज़ाद कहाँ से लड़ेंगे, इस पर संशय बना हुआ है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक