हर लोकसभा चुनाव की अपनी पटकथा होती है। यह पटकथा उस समय के राजनीतिक माहौल के आधार पर लिखी जाती है। 2019 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई का स्वरूप अब खुलकर सामने लगा है। भारत में विपक्ष दोहरी रणनीति पर काम कर रहा है। पहली, मोदी विरोधी नकारात्मक अजेंडे पर और दूसरी, चुनावी गणित को साधने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा राजनीतिक दलों को जोड़ने की कोशिश पर।