किसान क्रांति सेना के अध्यक्ष और पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। अगले साल यानी 2019 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों के ख़िलाफ़ युवाओं व किसानों की समस्याओं पर घेरने की रणनीति पर वे प्रदेश के कई ज़िलों में युवाओं और किसानों से मिल कर उनकी मूल समस्याओं को जानना चाहते है। हार्दिक कुशीनगर और आजमढ़ पहुंच कर युवकों के ँने हालाँकि साफ़ किया है कि वे कोई राजनीतिक दल बना कर चुनाव में उतरने नही जा रहे हैं, पर युवकों और किसानों की समस्याओं को लेकर चुनाव में सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा ज़रूर खड़ा करेंगे। उनका कहना है कि उनकी लड़ाई सत्ताधारी दलों से रहेगी, वह कांग्रेस हो या बीजेपी। वे एक दिन अयेाध्या में रुके। उन्होंने अयोध्या के गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की नब्ज़ टटोली और राम मंदिर को लेकर भी बीजेपी को घेरने की रणनीति पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक ज़मीन तलाशते हार्दिक पटेल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Dec, 2018
हार्दिक पटेल ने यूपी में बेजीपे के ही मुद्दों पर उसे घेरा, योगी-मोदी को लिया निशाने पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। क्या वे वहां अपनी सियासी ज़मीन तलाश रहे हैं?
