कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मुक़दमा दर्ज कराने के बाद बीजेपी अब इसे बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गई है। अब बीजेपी के तमाम प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट्स तत्काल प्रभाव से राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ हर मंच पर आरोप लगाते दिखेंगे कि संवैधानिक संस्थाओं की दुहाई देने वाले राहुल गाँधी ख़ुद सुप्रीम कोर्ट का कितना सम्मान करते हैं, यह इसी से साबित है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को तोड़-मरोड़ करके उसे प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया है। इस मुद्दे पर राहुल गाँधी को चौतरफ़ा घेरने की रणनीति के तहत ही पार्टी ने राहुल के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मुक़दमा दर्ज कराया है।