लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान शाम को पूरा हो गया। मतदान सुबह सात बजे ही शुरू हो गया था। कश्मीर में अलगाववादियों की बंद की अपील और माओवाद प्रभावित इलाक़ों में चुनाव के बहिष्कार के बावजूद बड़ी तादाद में लोगों ने वोट डाला। अधिकतर जगहों पर 60 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ, कुछ जगहों पर तो यह 78 प्रतिशत तक पहुँच गया। चुनाव आयोग ने मतदान ख़त्म होने के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंडमान व निकोबार में 70.67 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 66 प्रतिशत और तेलंगाना में 60  प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरी ओर, उत्तराखंड में 57.85 फ़ीसदी, छत्तीसगढ़ में 56 फ़ीसदी तो जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया।