हमने यह स्टोरी हटा ली है। यह स्टोरी पहले इस शीर्षक के साथ जा रही थी - 'सरकार ने मानी ग़लती, क्या सुप्रीम कोर्ट बदलेगा फ़ैसला?' इस शीर्षक और स्टोरी में लिखी गई बातों से यह संदेश जाता था कि रफ़ाल पर सीएजी की रिपोर्ट की पीएसी जाँच के बारे में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ग़लत सूचना दी जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में वह ग़लत जानकारी आई। लेकिन तथ्य यह है कि ग़लती सरकार की तरफ़ से नहीं हुई थी।