कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता वापस पाने के बाद शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड गए हैं। केरल के वायनाड में राहुल ने एक सभा को संबोधित करते हुए मणिपुर का मुद्दा एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दिनों मणिपुर गया था। वहां राहत कैंपों में गया। दोनों ही समुदायों के लोगों से मिला। पीड़ितों की समस्याएं सुनी। वहां मैंने जो देखा वह पिछले 19 सालों के अपने राजनीतिक करियर में नहीं देखा था।