राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दे चुके कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने संसदीय बोर्ड में जगह दी है। ऐसा होना आश्चर्यजनक ही है क्योंकि येदियुरप्पा की उम्र 79 साल हो चुकी है और जब चार बार मुख्यमंत्री बन चुके शिवराज सिंह चौहान, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड जैसी ताकतवर संस्था में जगह नहीं मिली, उस वक्त में येदियुरप्पा को बोर्ड में जगह दी गई है।
बीजेपी ने येदियुरप्पा को संसदीय बोर्ड में क्यों शामिल किया?
- कर्नाटक
- |
- 18 Aug, 2022
बीजेपी को अगले चुनाव में अगर कर्नाटक की सत्ता में वापसी करनी है तो उसे येदियुरप्पा को मनाए रखना बेहद जरूरी है। इसे समझते हुए ही बीजेपी आलाकमान ने उन्हें संसदीय बोर्ड में शामिल किया है।

येदियुरप्पा ने पिछले महीने ही एलान किया था कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद यह माना जा रहा था कि दक्षिण में बीजेपी के इस सबसे बड़े नेता की राजनीतिक पारी का अंत नजदीक है।
लेकिन बुधवार को अचानक उनका नाम जब बीजेपी के संसदीय बोर्ड में आया तो सबसे पहला सवाल यह खड़ा हुआ कि आखिर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद संसदीय बोर्ड में क्यों लाया गया है।