देश में रोहिंग्या मुसलिम एक बार फिर से विवाद में हैं। विवाद शुरू हुआ मोदी सरकार के दो मंत्रालयों के बीच। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को रोहिंग्या को दिल्ली में फ्लैट दिए जाने को लेकर ट्वीट किया तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका खंडन कर दिया। मंत्रालय ने फ्लैट की जगह डिटेंशन सेंटर बनाए जाने को कहा। गृह मंत्रालय की यह सफाई तब आई जब विश्व हिंदू परिषद ने इसे मुद्दा बनाया और कई लोगों ने बीजेपी के कथित तौर पर बदले रुख पर सवाल किया।