कर्नाटक में कथित तौर पर लगाए गए पाकिस्तान समर्थित के नारे पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए नारों को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि उस दौरान 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए। बीजेपी ने कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धारमैया का यह बयान बेंगलुरु शहर पुलिस द्वारा कथित घटना पर मंगलवार रात स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने के कुछ घंटों बाद आया है। भाजपा ने विधान सौदा पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की थी।
सिद्धारमैया ने बुधवार को विधान सौदा में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है। जिसने भी देश के खिलाफ नारे लगाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा, 'पुलिस ने उन टीवी चैनलों से वीडियो फुटेज जुटाए हैं जिन्होंने प्रसारित किया है। इसे आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानी एफएसएल भेजा गया है।' सिद्धारमैया ने कहा कि अगर एफएसएल रिपोर्ट से साबित होता है कि ऐसा नारा लगाया गया था तो कार्रवाई की जाएगी।
हुसैन ने भी भाजपा के आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनके कुछ समर्थकों ने 'नासिर साब जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। नासिर हुसैन ने कहा, 'आज जब हमारी पार्टी के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता और कुछ लोग तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे, मैं उनके बीच में था और फिर कुछ कार्यकर्ताओं ने 'नसीर हुसैन जिंदाबाद', 'नसीर खान जिंदाबाद', 'नसीर साब जिंदाबाद' और 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए।
अपनी राय बतायें