कर्नाटक में कथित तौर पर लगाए गए पाकिस्तान समर्थित के नारे पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए नारों को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि उस दौरान  'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए। बीजेपी ने कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।