पूर्वोत्तर में त्रिपुरा के बाद दक्षिण में कर्नाटक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्रियों के ख़िलाफ़ बग़ावती तेवर अपनाए हुए हैं। हाल ही में त्रिपुरा से कुछ बीजेपी विधायक दिल्ली आए थे और उन्होंने बीजेपी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी। वे मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव से नाराज थे।