पूर्वोत्तर में त्रिपुरा के बाद दक्षिण में कर्नाटक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्रियों के ख़िलाफ़ बग़ावती तेवर अपनाए हुए हैं। हाल ही में त्रिपुरा से कुछ बीजेपी विधायक दिल्ली आए थे और उन्होंने बीजेपी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी। वे मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव से नाराज थे।
येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ बग़ावत, दावा- पार्टी आलाकमान भी नाराज
- कर्नाटक
- |
- 20 Oct, 2020
पूर्वोत्तर में त्रिपुरा के बाद दक्षिण में कर्नाटक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्रियों के ख़िलाफ़ बग़ावती तेवर अपनाए हुए हैं।

दूसरी ओर, कर्नाटक में लंबे वक़्त से यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री बीएस येदियपुरप्पा को उनके पद से हटाया जा सकता है। हालांकि कर्नाटक में अपने बूते बीजेपी को सत्ता में लाने वाले येदियुरप्पा को हटाना आलाकमान के लिए आसान नहीं है लेकिन उनके ख़िलाफ़ सरेआम आवाज़ तो उठने ही लगी है।
कर्नाटक में बीजेपी के विधायक बसनगौडा यतनाल ने दावा किया है कि येदियुरप्पा लंबे वक़्त तक अपने पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने दावा किया है कि आलाकमान भी येदियुरप्पा से नाराज है। विधायक ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ़ शिवामोगा क्षेत्र के लिए ही काम करते हैं।